हिंदी भाषा को जीवित रखने के लिए, आर्थिक सहयोग
पाठ का सारांश
शब्द संसार
सार्वजनिक अस्पताल में जाकर किसी मरीज से उसके अनुभव सुनिए और अपने शब्दों में सुनाइए ।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
अस्पताल में लगे सूचना फलक/विज्ञापनों को पढ़िए तथा कक्षा में चर्चा कीजिए।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
किसी सार्वजनिक या ग्राम पंचायत की सभा में ‘अंगदान’ के बारे में अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
‘रक्त बैंक’ के कार्य तथा रक्तदान कार्यक्रम के बारे में जानकारी इकट्ठा करके अपनी कॉपी में लिखिए।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए –
(१) संजाल पूर्ण कीजिए :
उत्तर:
(२) अंतर स्पष्ट कीजिए :
उत्तर:
(३) आकृति में लिखिए :
उत्तर:
(४) कारण लिखिए :
१. लेखक को अधिक गुस्सा अपनी पत्नी पर आया ______
उत्तर: क्योंकि आदमी को रोता देखकर उसकी पत्नी को लगा कि वह उसके पति का रिश्तेदार या करीबी मित्र होगा। इसी कारण उसने टैक्सीवाले को पैसे दे दिए थे।
२. लेखक कहते हैं कि मेरी दूसरी टाँग उस जगह तोड़ना जहाँ कोई परिचित न हो ______
उत्तर: क्योंकि अस्पताल में हमदर्दी जताने आने वाले बड़े बेदर्द होते हैं। वे मरीज़ को परेशान कर देते हैं।
(५) शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए :
१. वह स्थान जहाँ अनेक प्रकार के पशु-पक्षी रखे जाते हैं – ______
उत्तर: चिड़ियाघर
२. जहाँ मुफ्त में भोजन मिलता है – ______
उत्तर: धर्मशाला
(६) शब्द बनाइए :
उत्तर:
मरीज से मिलने जाते समय कौन-कौन-सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए, लिखिए ।
उत्तर: मरीज़ यानी अस्पताल में भरती बीमार व्यक्ति, जो किसी बीमारी से ग्रस्त है या उसकी सर्जरी हुई हो या फिर किसी दुर्घटना में आहत हुआ हो। औपचारिकता यही है कि हम मरीज को मिलने जाते समय सावधानी बरतें। बच्चों को अपने साथ न ले जाएँ। अस्पताल में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन बंद या सायलेंट मोड पर रखें। बहुत ही कम और धीमी आवाज में बोलें। मरीज़ के कक्ष में आकर उससे दूर खड़े रहकर आवश्यक बातें करें। वहाँ पर अधिक समय तक न रुकें। स्वयं के कारण मरीज़ को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, इसका ध्यान रखें।
(१) निम्नलिखित वाक्यों में आए हुए संज्ञा शब्दों को रेखांकित करके उनके भेद लिखिए :
१. सोनाबाई अपने चार बच्चों के साथ आई ।
उत्तर: सोनाबाई – व्यक्तिवाचक संज्ञा, बच्चों – जातिवाचक संज्ञा
२. गाय बहुत दूध देती है ।
उत्तर: गाय – जातिवाचक संज्ञा, दूध – द्रव्यवाचक संज्ञा
३. मैं रोज ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ ।
उत्तर: ईश्वर – जातिवाचक संज्ञा, प्रार्थना – भाववाचक संज्ञा
४. सैनिकों की टुकड़ी आगे बढ़ी ।
उत्तर: सैनिकों – जातिवाचक संज्ञा, टुकड़ी – समूहवाचक संज्ञा
५. सोना-चाँदी और भी महँगेहोते जा रहे हैं ।
उत्तर: सोना-चाँदी – द्रव्यवाचक संज्ञा
६. गोवा देख मैं तरंगायित हो उठा ।
उत्तर: गोवा – व्यक्तिवाचक संज्ञा, तरंगायित – भाववाचक संज्ञा
७. युवकों का दल बचाव कार्य में लगा था ।
उत्तर: युवकों – जातिवाचक संज्ञा, दल – समूहवाचक संज्ञा
८. आपने विदेश में भ्रमण तो कर लिया है ।
उत्तर: विदेश – जातिवाचक संज्ञा
९. इस कहानी में भारतीय समाज का चित्रण मिलता है ।
उत्तर: कहानी – जातिवाचक संज्ञा, समाज – जातिवाचक संज्ञा
१०. सागर का जल खारा होता है ।
उत्तर: सागर – जातिवाचक संज्ञा, जल – द्रव्यवाचक संज्ञा
(२) पाठ में प्रयुक्त किन्हीं पाँच संज्ञाओं को ढूँढ़कर उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।
उत्तर:
(अ) जोश : उसने जोश में आकर कहा कि वह काम नहीं करेगा।
(आ) इंसानियत : इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता।
(इ) शीशी : वह एक शीशी में दवा लेकर आया ।
(ई) लपकानंद जी : लपकानंद जी हिंदी में कविता लिखते हैं।
(उ) असम : असम एक राज्य है।
(३) निम्नलिखित वाक्यों के रिक्त स्थानों में उचित सर्वनामों का प्रयोग कीजिए :
१. ______ सार्वजनिक अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में हैं ।
उत्तर: आप
२. ______ बाजार जाओ ।
उत्तर: तुम
३. ______ कारखाने में एक ही विभाग में काम करते थे ।
उत्तर: वे
४. इसे लेकर ______ क्या करोगे ?
उत्तर: तुम
५. हृदय ______ है; ______ उदार हो ।
उत्तर: वही, जो
६. लोग ______ कमरा स्वच्छ कर रहे हैं ।
उत्तर: उनका
७. ______ रिसॉर्टहमने पहले से बुक कर लिया है ।
उत्तर: वह
८. इसके बाद ______ लोग दिन भर पणजी देखते रहे ।
उत्तर: वे
९. ______ इसके पहले उसे मना करता ।
उत्तर: मैं
१०. काम करने के लिए कहा है ______ करो ।
उत्तर: वह
(४) पाठ में प्रयुक्त सर्वनाम ढूँढ़कर उनका स्वतंत्र वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
उत्तर:
(१) मैं : मैं गाँव जाता हूँ।
(२) मेरे : मेरे घर के पास एक मंदिर है।
(३) मैंने : मैंने एक सपना देखा।
(४) आप : आप यहाँ बैठिए ।
(५) मुझे : मुझे काम चाहिए।
(६) वे : वे चले गए।
(७) उसे : पता नहीं, उसे क्या हो गया।
(८) तुझे : तुझे क्या चाहिए?
(९) उस : उस व्यक्ति का नाम क्या है?
(१०) उसने : उसने सभी को अपने जन्मदिन पर बुलाया।
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर किसी समारोह का वृत्तांत लेखन कीजिए :
स्थान
तिथि और समय
प्रमुख अतिथि
समारोह
अतिथि संदेश
समापन
उत्तर:
गणतंत्र दिवस का वृत्तांत
दिनांक 27 जनवरी, 2025
शारदा विद्यालय, मुंबई
दिनांक 26 जनवरी 2025 के दिन सुबह 7 बजे शारदा विद्यालय में गणतंत्र दिन का आयोजन किया गया। सुबह 07 बजे समारोह की शुरुआत हुई। समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप में गृह राज्यमंत्री श्री रामविलास शिंदे उपस्थित थे। जैसे ही प्रमुख अतिथि महोदय जी का आगमन हुआ, वैसे ही स्कूल बैंड व स्काउट के छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सुबह ठीक 07 बजकर 15 मिनट पर तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगीत का संगीत के साथ गान किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य जी ने अतिथि महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय की कक्षा 6 वीं के छात्र-छात्राओं ने ‘मेरा देश महान’ यह लघु नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने ‘मेरे देश की धरती’ इस गीत पर नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख अतिथि महोदय जी ने अपने जोशीले भाषण से सभी का हृदय जीत लिया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से देशप्रेम, शांति, मानवता आदि मूल्यों से छात्रों को परिचित करवाया। इसके बाद स्कूल विद्यार्थीप्रमुख ने सुबह ठीक 6.30 बजे सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।