पूजा कुमारी
1. बुद्ध हो जाना
वो जिन्होंने मुझसे प्यार किया
मुझे बुद्ध थमा दिया
उनको मालूम था
मुझे समझ आता है
सिद्धार्थ का बुद्ध हो जाना
वो जानते हैं कि बुद्ध हो जाना
किसी के यशोधरा हो जाने का संकेत है
उन्हें समझ आता है
जीवन में संतुलन कितना जरूरी है
और
वो जानते हैं आपके गुस्से का तोड़
इसलिये भी उन्होंने मुझे बुद्ध थमा दिया ।
2. नाम जरूरी होता हैं
नाम को सीमाओं में घेर कर
इंसान को देखने वाले
असल में इंसान कभी नहीं देखते,
वो देखते हैं उस नाम को एक धुरी में गढ़कर।
नाम इन धुरियों को परे नहीं कर पाते,
फिर हम सबको चाहिए एक नाम
इंसान का, रिश्तों का, भरोसे का
और इंसान को इंसान से जोड़ने का।
नाम जरूरी होता हैं
इन्सान के रूप में भेड़िया हैं
ये जानने के लिए भी
उस भेड़िए का कोई नाम होना जरूरी है।
3. हम पीड़ाओं में ढलते लोग
तुम्हारें शब्द
हमारी पीड़ा को कम नहीं कर पाते।
वरन ढकेलते है किसी तह तक
जहां उम्मीदों की रोशनी
हम तक आने में लगाती है एक और सदी।
4. गंगा के पास सबके लिए जगह हैं
ये सबको आखिर में अपने अंदर समा लेती हैं
कोई इसे अपने अंदर समाने नहीं आता है।
सब कुछ खुला छोड़ना पड़ता है....
और कई बार ऐसा हमेशा के लिए होता हैं
जब आप कुछ बांधने की चाहत में आए
और सब छूट जाए।
उस छूटने में भी भी अब सुकून हो शायद
और ये शायद ही अब एक नई शुरुआत बने
अंत के बाद का पता भी शायद यहीं हो।