काजल गुप्ता 

1.मुझे फिर से प्यार हुआ


तुम्हारे जाने के बाद मुझे फिर से प्यार हुआ 

पतझड़ के झरते सूखे पत्तों से

टूट कर बिखरे फूलो से

सूखी नदियों से

मुझे प्यार हुआ 

बच्चे की विलकते आसू से 

और चुप होकर उसके मुस्कुराने से 

प्रेमी और प्रेमिका के उस झगड़े से

जिसमें छिपा होता है अथाह प्रेम 

तुम्हारे जानें के बाद मुझे फिर से प्यार हुआ 

हां उन सभी छोटी सी छोटी चीजों से 

जिसका मतलब तुमने बताया

तुमने हर चीज में जैसे धुन सुनाया 

राग (प्रेम ) हो या विराग (वियोग) 

सबकी अपनी संगीत है तुमने बताया 

हा  तुम्हारे जाने के बाद मुझे फिर से प्यार हुआ 

तुम्हारे इस विराग से 

अपने इस एकांत से ।।